India vs Australia 2nd वनडे में बारिश की आशंका के बीच इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया
मैच वाले दिन यानी रविवार को भी विशाखापट्टनम में जमकर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस दिन सुबह बारिश की आशंका ज्यादा है. ऐसे में गीले मैदान के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे.
Accuweather के मुताबिक, रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश की आशंका 80 प्रतिशत तक है. दिनभर बादल भी छाए रहेंगे. शाम को 4 से 6 बजे के बीच तेज बारिश की आशंका है. पांच बजे के आसपास करीब 51 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बारिश के कारण मैच के ओवर कम होने की भी आशंका है.
मिशेल मार्श की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत मिली थी। परंतु बाकी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक ना रुक सके जिससे मेहमान टीम 188 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय श्रृंखला की अपनी पहली पारी दर्ज करते दिखेंगे क्योंकि वह भारत को दूसरे गेम में ले जाते हैं
भारत 2023 में एकदिवसीय श्रृंखला जीत की अपनी लय को जारी रखने के लिए विशाखापट्टनम में जीत के साथ
सीरीज पर अपना कब्जा करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
रोहित शर्मा भी दिखेंगे
रोहित शर्मा अपने परिवारिक कार्यक्रम की वजह से पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे कप्तान रोहित शर्मा दूसरे एकदिवसीय मैच में के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे पहले गेम में ईशान किशन के खराब प्रदर्शन को देख रोहित शर्मा अब सामने से निर्धारित करना चाहेंगे एवं मेजबान टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे जो कि पिछले गेम में नहीं देखने को मिला।
और वही शूभमन गिल पहले एकदिवसीय मैच में एकमात्र शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में मौजूद थे। परंतु वह भी कुछ खास असर नहीं दिखा सके 30 रन बनाकर असफल रहे जो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही थी 23 वर्षीय अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए उत्साहित हैं। इससे पिछले गेम में बेहतर करेंगे और अपने सनसनीखेज फॉर्म को वापसी प्ले में लाएंगे
भारत इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा मैदान पर
भारत: रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव