ladli behna yojana कटनी में आपस मे भिड़ीं लाडली बहनें, जमकर खींचे एक दूसरे के बाल, देखें VIDEO
ladli behna yojana मध्यप्रदेश की ड्रीम योजना कही जाने वाली लाडली बहना योजना के लिए महिला अतिउत्साही ढंग से अपने दस्तावेजों को सही करने इस कदर लगीं हैं कि आपस मे भी भिड़ने में गुरेज नहीं कर रहीं।
ladli behna yojana कटनी में आपस मे भिड़ीं लाडली बहनें, जमकर खींचे एक दूसरे के बाल pic.twitter.com/qh1eJXq1nB
— News24you (@news24you) March 18, 2023
कटनी के नगर निगम में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का फॉर्म भरने व समग्र आईडी में सुधार करवाने के लिए काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ पहुंच रही है लेकिन सर्वर डाउन होने व कम काउंटर होने की वजह से कतार में खड़ी महिलाएं आगे पहुंचने के चक्कर मे विवाद कर बैठी.
महिलाओ के बीच मारपीट होने लगी. आपस मे लड़ाई करने लग गई और देखते ही देखते एक दूसरे के बाल खींचते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का नजारा देख नगर निगम कर्मचारियों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया. वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है जो कि नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है.