SYNA “मेगा जॉब फेयर” में 308 युवाओं को मिला रोजगार जारी हुए जॉब लैटर
कटनी । सायना SYNA इटरनेशनल कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा “मेगा जॉब फेयर” का आयोजन किया गया जिसमें 7 सौ प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।इसमें छात्रों ने अपनी एजुकेशन योग्यता के आधार पर हिस्सा लिया।
प्रारंभिक चयन के 400 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करते हुए 308 युवाओं को कंपनियों ने जॉब लेटर जारी किए मुख्य अतिथि सायना ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर यश पाठक द्वारा चयनित प्रतिभागियों को जॉब लेटर सौंपे गए इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनीज जैसे- ग्लोबल ऑटोटेक, शिववशक्ति बायोटेक, बजाज आलॉइंस, आनंदा इम्पीरियल होटल, बंधन बैंक, कैरियर 4 यू, क्रोमवेल इंजीनियरिंग लिमिटेड सहित अन्य कंपनियां शामिल हुई
सायना इटरनेशनल कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज जॉब फेयर में देशभर की 40 प्रतिष्ठित कंपनियां हुई शामिल
मुख्य अतिथि यश पाठक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सलाह दी कि अपने कैरियर की प्रथम जॉब अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फेयर से आज किसी का जॉब दुबई में लगा है किसी पुणे में ऐसे ही आप लगातार आगे बढ़ते रही वैसे भी पहला जॉब सभी के लिए सुखद अनुभव होता है।
सायना कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज के प्रिंसपल राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह के जॉब फेयर हम बरसों से कराते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।सायना स्कूल के प्रिंसपल डॉ आदित्य शर्मा ने कहा कि यह जॉब फेयर आगे बढ़ने के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है।
इसका लाभ उठाएं उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत एवं लगन से कार्य करेन की प्रेरणा दी। वहीं नौकरी मिलने के बाद युवा खुश नजर आए।
You must be logged in to post a comment.