MP Board 10th Exam अब कक्षा दसवीं का परचा इंटरनेट पर, 2 सस्पेंड
MP Board 10th Exam धार जिले के विकासखंड मुख्यालय स्थित कन्या हाई स्कूल में कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। स्कूल में कार्यरत कर्मचारी वितरण के पश्चात शेष बचे प्रश्न पत्रों में एक पेपर का फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर भेज रहे थे। इस बात की जानकारी प्रकाश में आने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है।
इसके चलते नालछा के कन्या हाई स्कूल के केंद्र अध्यक्ष तथा सहायक केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि नकल करवाने के लिए कुछ लोग इस तरह की नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रहे थे।
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को कक्षा दसवीं बोर्ड की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था।
जनजातीय कार्य विभाग कि सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने बताया कि नालछा विकासखंड अंतर्गत चयनित परीक्षा केंद्र क्रमांक 521062 कन्या स्कूल नालछा में प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात 8 प्रश्न पत्र बचे थे। प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींच कर इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट किया जाना पाया गया। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पाई गई।