तीर्थ यात्रियों ने लोकगीत से ऐसे किया CM का धन्यवाद…रेलगाड़ी में तीरथ करावे शिवराज भैया द्वारिका घुमावे..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीर्थ दर्शन योजना से प्रदेश के हजारों लोग लाभांवित हो रहे हैं। तीर्थ यात्री इसे लेकर काफी खुश हैं तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपनी अपनी भावनाओं से आशीर्वाद दे रहे धन्यवाद व्यक्त कर रहे। विगत दिनों कटनी से द्वारिका गई तीर्थ दर्शन ट्रेन में ऐसे ही महिला तीर्थ यात्रियों ने यात्रा से लौट कर ट्रेन में गाते बजाते न सिर्फ खुशी का इजहार किया वरन इसी गीत में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। एक महिला इस लोकगीत पर बेहतर ढंग से नृत्य भी करतीं दिखीं। इस लोकगीत के बोल थे। रेलगाड़ी में तीरथ करावे शिवराज भैया द्वारिका घुमावे..
आप भी देखें इस गीत का वीडियो
@ChouhanShivraj बुजुर्गों की यही खुशी हमारे मुख्यमंत्री शिवराज जी को सबसे अलग बनाती है। देखें तीर्थ यात्रियों का आशीर्वाद वाला यह गीत…* pic.twitter.com/y3gvlOFWpA
— Ashutosh Shukla (@Ashutoshyb1) March 17, 2023