अपने लोगों के लिए न्यायिक शक्तियों का इस्तेमाल करना सही नहीं – सुप्रीम कोर्ट
अपने लोगों के लिए न्यायिक शक्तियों का इस्तेमाल करना सही नहीं – सुप्रीम कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह वकीलों के चैंबर्स के लिए जमीन आवंटित करने का मामला सरकार के सामने उठाएंगे। कोर्ट ने कहा कि वकील, हमारा हिस्सा हैं इसलिए अपने लोगों के लिए न्यायिक शक्तियों का इस्तेमाल करना सही नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष विकास सिंह ने याचिका दाखिल की है। याचिका में 1.33 एकड़ जमीन को स्थानांतरित करके बार एसोसिएशन को आवंटित करने की गई है ताकि उस पर वकीलों के चैंबर बनाए जा सकें।
कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि वकील हमारा हिस्सा हैं…लेकिन क्या हम अपनी न्यायिक शक्तियों का अपने ही लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? यह ऐसा है जैसे सुप्रीम कोर्ट अपनी ही जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी न्यायिक शक्तियों का इस्तेमाल कर रहा है। पीठ में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जस्टिस एसके कौल और जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं।
पीठ ने कहा कि हमें अदालत के प्रशासनिक वर्ग पर विश्वास रखना चाहिए कि वह सरकार के सामने इस मामले को उठाएगा। हमें सरकार को यह संकेत नहीं देना चाहिए कि हम उनके अधिकार क्षेत्र को ध्वस्त करके कोई न्यायिक आदेश दे सकते हैं।