DA Hike महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार होगा आज समाप्त, 27 हजार रुपए तक बढ़ेगी पगार!
DA Hike अगर आप भी महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार आज खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार (Modi Govt) डीए में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है. इस इजाफे के बाद में आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. बता दें सरकार सीधे 27,000 रुपये का इजाफा कर रही है. इस पर कल यानी शुक्रवार को मुहर लग सकती है. इसके बाद में ही मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी होगा.
कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय होने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले कैबिनेट की मीटिंग बुधवार को होनी थी, लेकिन किसी कारणों की वजह से यह मीटिंग शुक्रवार को होगी, जिसमें 4 फीसदी महंगाई भत्ते के अप्रूवल मिल जाएगा. इसके बाद में ही वित्त मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होगा. सरकार ने बताया है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.
27,000 रुपये बढ़ेगी सैलरी
आपका जानकारी में दे दें कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इनकी सैलरी में प्रतिमाह 720 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56900 रुपये प्रतिमाह है तो इनकी सैलरी में प्रति माह 2276 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना आधार पर 27312 रुपये सैलरी बढ़ेगी. सरकार की तरफ से जल्द ही सैलरी बढ़ने का ऐलान हो सकता है.
लाखों पेंशनर्स और कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल यानी शुक्रवार को होगी, जिसके बाद ही सैलरी में इजाफा होगा. अब शुक्रवार को स्पेशल कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें सैलरी बढ़ाने की घोषणा की जाएगा. इसका फायदा सीधे लाखों पेंशनर्स और कर्मचारियों को होगा