H3N2 Influenza Virus in MP सावधान मध्यप्रदेश में एच3एन2 से संक्रमित मिला युवक, स्वास्थ्य अमले में हड़कंप
H3N2 Influenza Virus in MP अब सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ का 26 वर्षीय युवक एच3एन2 से संक्रमित मिला है। प्रदेश में इस वायरस का यह पहला मामला है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कि पीड़ित युवक को सर्दी, खांसी के साथ बुखार है। वह इलाज के लिए भोपाल के आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) भोपाल आया था।
इस दौरान हुई जांच में वह एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमित पाया गया है। सीएमएचओ डा.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एम्स के लैब में एक युवक को संक्रमित पाया गया है। एच3एन2 वायरस भी एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के प्रकारों में से एक है और इसके लक्षण भी एक जैसे ही हैं। हालांकि, युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।
युवक ने बताया कि वह बैरागढ़ निवासी है, उसे किसी तरह कि परेशानी नहीं है, वो सिर्फ बुखार आने पर वो एम्स में चिकित्सक को दिखाने गया था। जिसमें उसे जांच में एच3एन2 पाजिटिव पाया गया। इसके बाद वो स्वयं होम आइसोलेटेड हो गया। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के उपचार में एंटीबायोटिक्स प्रभावी नहीं हैं।