शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की 3 साल मासूम बिटिया को पीएम मोदी ने किया दुलार, कही ये बात, देखें फोटो
नई दिल्ली। आज सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की तीन वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले और पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। यह सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हो गए। पीएम मोदी ने बच्ची से खूब बात की खूब दुलार किया जिसकी फोटो खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहडोल संभाग की सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। सांसद अपनी तीन वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह के साथ प्रधानमंत्री से मिली। इस दौरान उन्होंने शहडोल संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता से रखा।
मुलाकात के दौरान सांसद हिमाद्री सिंह की तीन वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। यह सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्करा उठे।
You must be logged in to post a comment.