ekyc कोई पात्र लाड़ली बहना न छूटे, नेटवर्क के लिए टेकरी पर खटिया डाल हो रही ईकेवायसी, CM ने सराहा
ekyc for ladli behna yojana सर्वर सरकार पर भारी नेटवर्क से हो रही हैं लाड़ली बहना परेशान पूरे प्रदेश में लाडली योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी जिले में महिलाओं की ई-केवायसी का काम जारी है। विभिन्न जिले के कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से परेशानी भी आ रही है। वहीं कई जगह सर्वर ठप होने से ekyc नहीं हो पा रहीं। ताजा मामला बुराहनपुर से आया है। जिसमे एक गांव में ekyc करती महिला कर्मचारी नजर आ रहीं हैं। खास बात यह है कि खुद सीएम शिवराज सिंह ने यह फोटो शेयर की है।
कोई पात्र बहना न छूटे!
पथरीली राहें हों या पहाड़ी क्षेत्र, हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता नारी सशक्तिकरण के इस महायज्ञ को पूर्णत: प्रदान करने में पूरे उत्साह से लगे हुए हैं।
बुरहानपुर के सुदूर ग्राम धोंड की यह तस्वीर मन को प्रफुल्लित करने वाली है:CM#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना https://t.co/wMhydsGxk4
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 16, 2023
धूलकोट क्षेत्र की धोंड पंचायत में भी बुधवार को मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से कुछ इसी तरह की परेशानी हो रही थी। इसके चलते पंचायत के रोजगार सहायक मुन्ना जमरे ने पास की एक टेकरी पर खटिया डाल ली और वहां से केवायसी का काम शुरू किया।
संभागायुक्त डा. पवन शर्मा ने इस तस्वीर को ट्वीट किया
इंदौर संभागायुक्त डा. पवन शर्मा ने इस तस्वीर को ट्वीट किया था। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोई पात्र बहना न छूटे। पथरीली राहें हो या पहाड़ी क्षेत्र, हमारे निष्ठावन कार्यकर्ता नारी सशक्तिकरण के इस महायज्ञ को पूर्णता प्रदान करने में पूरे उत्साह से लगे हुए हैं। बुरहानपुर के सुदूर गांव धोंड की यह तस्वीर मन को प्रफुल्लित कर रही है। मुन्ना जमरे का यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।
इंदौर संभागायुक्त ने भी इसे फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे यह तस्वीर शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि बुरहानपुर जिले में प्रशासन सुदूर गांवों में जाकर इस तरह लाड़ली बहना योजना के लिए ई-केवायसी का काम कर रहा है।