Aadhaar Card Big Update 15 मार्च से लेकर 14 जून तक आप अपना आधार खुद अपडेट कर सकते हैं
Aadhaar Card Big Update: 10 साल पहले क्या आपने अपना आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद से कभी अपडेट नहीं कराया है, तो आपके लिए UIDAI की ओर से शानदार ऑफर है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ऐसे सभी नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है।
लाखों लोगों को फायदा होगा
ये सुविधा 15 मार्च से लेकर 14 जून तक के लिए ही है। UIDAI के इस फैसले से देश के लाखों लोगों को फायदा होगा। मायआधार पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा लेकिन अगर आप ये काम आधार सेंटर्स के जरिए करेंगे, तो आपको डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया
UIDAI ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के मकसद से ये फैसला लिया है। दरअसल लाखों लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया। इनके रहने के स्थान और पहचान पत्र में हुए परिवर्तन को फिर से वैलिडेट करना जरुरी है। इसीलिए यूआईडीएआई ने उनसे अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी (Proof of Identity) और पते का प्रूफ (Proof of Address) फिर से डालने को कहा है। अगर लोग खुद ही अपडेट करेंगे तो ऑथेन्टिफिकेशन के काम में तेजी आएगी और डिलिवरी सर्विस में भी सुधार देखने को मिलेगा।