अधिकारियों ने पुलिस एक्ट के बहुप्रचलित 675 ऐसे शब्दों का चयन किया है, जो उर्दू या फारसी भाषा से आते हैं। पुलिस या फिर कोर्ट की कार्यवाही में इन शब्दों का रोज प्रयोग होता है।

पुलिस एक्ट की शब्दावली में परिवर्तन के लिए भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। संकल्प पारित होने के बाद नए शब्दों का उपयोग शुरू कर दिया जाएगा।