Alert In MP: H1N1 और H3N2 को लेकर मध्यप्रदेश के अस्पतालों में गाइडलाइन जारी, इन्फ्लूएंजा से रहें सतर्क
Alert In MP: H1N1 और H3N2 को लेकर मध्यप्रदेश के अस्पतालों में गाइडलाइन जारी, इन्फ्लूएंजा से रहें सतर्क। फोर्स की बैठक कर जरूरी दवाइयाँ-उपकरण और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता को पूरी तैयारी के साथ सभी अस्पताल सुनिश्चित करें।
मध्यप्रदेश में संक्रमण एवं सांस से संबंधित बीमारियां तेजी से फैल रही है। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाडे ने सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच-1, एन-1, एच-3, एन-2) वेरिएंट की रोकथाम हेतु गाइडलाइन जारी की है।
सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन को अलर्ट रहने और गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।
फोर्स की बैठक कर जरूरी दवाइयाँ-उपकरण और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के टीकाकरण कव्हरेज का परीक्षण भी करें। सीजनल इन्फ्लूएंजा के सभी सी-केटेग्री के रोगियों के निदान के लिये थ्रोट स्वाब सेंपल चिन्हित लेब में भेजा जाएँ।
सभी डॉक्टर पब्लिक को सीजनल इन्फ्लूएंजा के बारे में बताएं
इन रोगों के संचरण को सीमित करने के लिए श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है। (जैसे खाँसते या छींकते समय अपने मुँह और नाक को एक टीशू पेपर / कोहनी से ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीडभाड़ वाले क्षेत्र मास्क का उपयोग करना एवं बार-बार हाथ धोना आदि) लक्षणों की शुरूआती सूचना देने और उन लोगों के संपर्क को सीमित करना जो श्वास की बीमारी से पीड़ित हैं।