Lokesh fell in borewell लोकेश अहिरवार को बोरवेल से सुरक्षित बचाने के लिए 10 घंटों से रेस्क्यू आपरेशन जारी
Lokesh fell in borewell विदिशा जिले की लटेरी तहसील के गांव खेरखेड़ी पठार में 60 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे लोकेश अहिरवार को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार नौ घंटों से रेस्क्यू आपरेशन जारी है। बोरवेल में 43 फीट पर लोकेश फंसा हुआ है इसलिए बोरवेल के समानांतर 48 तक गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इसके बाद चार फीट सुरंग बनाकर बच्चे को निकालने के प्रयास जारी है लेकिन 30 फीट की खोदाई के बाद कड़े पत्थर आ जाने से खोदाई में बाधा आ गई है और खोदाई का कार्य धीमा हो गया है।
Lokesh fell in borewell
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 32 सदस्यीय टीम इस रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है। छह बुलडोजर और तीन पोकलेन मशीन से खोदाई जारी है। उन्होंने बताया कि 30 फीट तक खोदाई आसानी से हो गई लेकिन इसके बाद जमीन में कड़ा पत्थर निकलने से खोदाई में दिक्कत आने लगी। पत्थरों को तोड़ने के लिए दो मशीन लगाई गई है। भार्गव के मुताबिक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 48 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इस गड्ढे को फिर बोरवेल से करीब चार फीट देर तक खोदा जाएगा। इसके बाद बोरवेल और गड्ढे के बीच मशीन से सुरंग बनाकर बच्चे को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक रेस्क्यू आपरेशन चलेगा तब तक वे मौके पर ही रहेंगे। हाथ और गर्दन में दिख रही है।
Lokesh fell in borewell
विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। अब तक 42 फीट खोदाई की जा चुकी है। 48 फीट तक खोदाई के बाद सुरंग बनाई जाएगी। रात के समय बच्चे के स्वजन और ग्रामीण मौके पर ही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी मौके पर ही है