Katni To Jabalpur स्लीपर कोच में दो युवकों ने जमकर मचाया हंगामा, टीसी से अभद्रता तथा मारपीट
Katni To Jabalpur स्लीपर कोच में दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। टीसी से अभद्रता तथा मारपीट भी की जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की। यह मामला कटनी जबलपुर के बीच का है। दरअसल दोनों युवक को टीसी ने जुर्माना भरने के लिये कहा था। इसी पर वे भड़क गए।
ट्रेन क्रमांक 12321 हावड़ा से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस कटनी से जबलपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में टीसी विनय कुमार यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे थे। स्लीपर कोच क्रमांक सात में टिकट जांच के दौरान दो युवकों से टिकट दिखाने को कहा गया।
दोनों यात्रियों के पास जनरल कोच की टिकट थी। टीसी ने स्लीपर कोच होने का हवाला देकर जुर्माना भरने के लिए कहा। जुर्माना की बात पर दोनों युवक भड़क गए और टीसी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। सूचना टीसी ने रेलवे कंट्रोल रुम को दी। टीसी ने जीआरपी थाने में युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों युवक जबलपुर निवासी लालजी पटैल और सुमित पटैल हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।