katni Accident तेज रफ्तार भागती कार बिजली के खम्बे से जा टकराई, एक की मौत, 4 घायल
katni Accident तेज रफ्तार भागती कार बिजली के खम्बे से जा टकराई, एक की मौत, 4 घायल ।माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास बीती रात 2 बजे एक तेज रफ्तार से भागती कार बिजली के खंभे से टकरा गई।
इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। चारों दोस्त आज सुबह विश्राम बाबा से कुम्हार मोहल्ला की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
बताया जाता है कि बरगवां कटाएघाट मोड निवासी 21 वर्षीय सत्यम तिवारी पिता श्याम सुंदर तिवारी, 22 वर्षीय आकाश कोपरहा पिता संतोष कोपरहा, बल्देवबाग जबलपुर निवासी 30 वर्षीय लकी दुबे पिता हरीशंकर दुबे, चेरीताल जबलपुर निवासी 20 वर्षीय अनिकेत नामदेव एवं आशीष विश्वकर्मा बीती रात दो कार क्रमांक एमपी 21 सीए 2819 से विश्राम बाबा से कुम्हार मोहल्ला की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार से भागती कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.