Lokayukta Raid Simutaneously At 4 Place: माइनिंग ऑफिसर के 4 ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त ने छापा डाला
Lokayukta Raid Simutaneously At 4 Place: माइनिंग ऑफिसर के 4 ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त ने छापा डाला। सुबह से माइनिंग आफिसर के बंगले पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। देवास में पदस्थ इस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
खनीज अधिकारी का नाम एमके खताड़िया है और वह 1991 में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के तौर पर पदस्थ हुए थे। वह इंदौर, देवास, धार, उज्जैन में पदस्थ रह चुके हैं।
अधिकारी ने अपने भाई के नाम से भी संपत्ति खरीदी है। इंदौर के पास पीथमपुर में भी उनकी कोई कंपनी बताई जा रही है। तुलसीनगर, उज्जैन सहित क्रेशर प्लांट देवगुराड़िया में हुई छापे मार कार्रवाई जारी है।