PM Modi Will Guest In Comedy With Kapik Sharma show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
PM Modi Will Guest In Comedy With Kapik Sharma show : कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? द कपिल शर्मा शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां हर कोई गेस्ट बनकर जाना चाहता है। मंत्री से लेकर बाबा और स्वामी तक हर किसी को कपिल का मंच भाता है। कपिल की हाजिर जवाबी आने वाले मेहमान और दर्शकों का दिल जीत लेती है। कॉमेडी किंग के शो में शिरकत करने वालों में बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है। अब इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम जुड़ने वाला है! तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमेडी किंग के शो में गेस्ट बनकर आएंगे?