Katni Lokayukta Raid पूछताछ में बाबू ने उगले कई राज, गबन के अन्य मामलों का भी हो सकता है खुलासा
Katni Lokayukta Raid पूछताछ में बाबू ने उगले कई राज, गबन के अन्य मामलों का भी हो सकता है खुलासाए अब तक दो मामलों में आरोपी बनाया गया है कोषालय का बाबू जिला कोषालय से फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का गबन करने के आरोपी धीरज सिंह की चार दिन की रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद पुलिस आरोपी सहायक ग्रेड-3 धीरज सिंह को अपने साथ लेकर माधवनगर थाना पहुंची।
पुलिस आरोपी से गबन को लेकर लंबी पूछताछ की है। पूछताछ में कोषालय के और भी गबन के मामले उजागर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दूसरी ओर गबन के प्रकरणों के बीच जिला कोषालय अधिकारी संजय भदौरिया छुट्टी लेकर चले गए।
जिसके कारण त्योहार के पूर्व शासकीय कर्मचारियों के सेलरी नहीं हो सकी और कोषालय अधिकारी के छुट्टी पर जाने से टीओ का प्रभार सहायक कोषालय अधिकारी अभय कुजूर को सौंपा गया है। कोषालय का बाबू धीरज सिंह करीब 55 लाख रुपए के गबन में आरोपी है।
धीरज सिंह पर बड़वारा विकासखंड अंतर्गत फर्जी बिल व जालसाजी करते हुए तीन अलग-अलग खातों में 28 लाख 89 हजार 552 का गबन करने व ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत अंतर्गत 26 लाख 65 हजार 394 रुपए का भुगतान फर्जी बिल लगाकर झांसी, दिल्ली व अहमदाबाद के खातों में करने पर एफआईआर दर्ज की गई थी।