मां के साथ आत्मदाह करने कटनी कोतवाली पहुंचा सिरफिरा प्रेमी
कटनी। मां के साथ आत्मदाह करने कटनी कोतवाली पहुंचा सिरफिरा प्रेमी कोतवाली परिसर में रविवार की दोपहर 12 बजे उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक युवक अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर मां के साथ आत्मदाह करने पहुंच गया। यह तो गनीमत रही कि उस पर पुलिस की नजर पड़ गई और तत्परता दिखाते हुए माचिस जलाने से पहले ही उसे दबोच लिया गया। इसके बाद भी वह मां के साथ परिसर में तेज धूप में पड़ा रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक निवासी सौरभ गुप्ता एक शादीशुदा महिला से एकतरफा प्रेम कर रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार वह उसे बदनाम कर रहा है।
लगातार थाना, एसपी कार्यालय से लेकर भोपाल मुख्यालय तक ड्रामे कर रहा है। सौरभ रविवार को मां किरण गुप्ता के साथ कोतवाली थाने पहुंचा। अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की धमकी देने लगा, तभी पुलिस की नजर पड़ गई और उसे पकड़ लिया। पानी डालकर पेट्रोल साफ किया। जिला अस्पताल में मुलाहिजा कराते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।