12th MP Board Exam में क्या फिजिक्स पेपर दोबारा होगा ?, 70 नंबर के पेपर में 35 नंबर के प्रश्न गलत आने पर कमेटी बनाई
12th MP Board Exam में क्या फिजिक्स पेपर दोबारा होगा ?, 70 नंबर के पेपर में 35 नंबर के प्रश्न गलत आने पर कमेटी बनाई माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12 हाई सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स (Physics ) के पेपर में कई गलतियां हैं। ऐसे सवाल पूछ ले रहे हैं जो ब्लूप्रिंट में भी नहीं है। स्थिति यह है कि Class 12 Higher Secondary Physics फिजिक्स के पेपर में किसी भी बच्चे के टॉप करने की कोई संभावना ही नहीं है। ऐसी स्थिति में पेपर दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए।
हिंदी वर्जन 70 नंबर की पेपर में 35 नंबर के प्रश्नों में गड़बड़ी
कक्षा 12 हायर सेकेंडरी फिजिक्सClass 12 Higher Secondary Physics (Physics) हिंदी वर्जन 70 नंबर की पेपर में 35 नंबर के प्रश्नों में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इसके अलावा इंग्लिश वर्जन में भी गलतियां हैं। यह गड़बड़ी कोई प्राइवेट ट्यूशन टीचर नहीं बल्कि 2 विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा पकड़ी गई है। मामला गंभीर है। बयान जारी करके ठंडा नहीं कर सकते इसलिए 3 सदस्यों की एक कमेटी बना दी गई है। अब देखना यह है कि कमेटी क्या करेगी।
कमेटी विद्यार्थियों के हित में फैसला लेती है या पेपर बनाने वालों का बचाव करती है।
श्री शिव वीर सिंह भदौरिया, व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं, फिजिक्स (Physics) के विशेषज्ञ हैं और प्राचार्य संवर्ग संघ के प्रांतीय संयोजक भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित Class 12 Higher Secondary Physics कक्षा 12 हाई सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में कई गलतियां हैं। ऐसे सवाल पूछ ले रहे हैं जो ब्लूप्रिंट में भी नहीं है। स्थिति यह है कि फिजिक्स के पेपर में किसी भी बच्चे के टॉप करने की कोई संभावना ही नहीं है। ऐसी स्थिति में पेपर दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए। बोर्ड ने इन आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। देखना यह है कि कमेटी विद्यार्थियों के हित में फैसला लेती है या पेपर बनाने वालों का बचाव करती है।
यह गड़बड़ी बोर्ड द्वारा नहीं पकड़ी गई बल्कि फिजिक्स के लेक्चरर द्वारा पकड़ी गई
क्योंकि यह गड़बड़ी बोर्ड द्वारा नहीं पकड़ी गई बल्कि Class 12 Higher Secondary Physics फिजिक्स के लेक्चरर द्वारा पकड़ी गई है इसलिए यह संदेह किया जाना जरूरी है कि, इस तरह की गड़बड़ी और भी कई पेपरों में हुई होगी और भविष्य में भी हो सकती है। बोर्ड की तरफ से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि, संपन्न हो चुके पेपर और आने वाले पेपरों में कोई गड़बड़ी नहीं है। क्योंकि एक बार गड़बड़ी सामने आ चुकी है इसलिए सभी पेपरों की जांच करना जरूरी है।