KYC For Ladli Bahna Yojna Registration To 25 March: लाडली बहना योजना के लिए 4 तरीके से करें केवायसी
KYC For Ladli Bahna Yojna Registration To 25 March: लाडली बहना योजना के लिए 4 तरीके से करें केवायसी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी को ई-केवायसी द्वारा आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसके लिए चार तरीके से ई-केवायसी करा सकते हैं। लोक सेवा केंद्र पर जाकर, एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर पर जाकर निश्शुल्क केवायसी कराई जा सकती है। इसके अलावा समग्र पोर्टल पर स्वयं भी यह प्रक्रिया की जा सकती है।
इसके लिए समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी डालनी होगी। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करने के बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कर अपने आधार को सत्यापित करें।
आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आपका आधार ई-केवायसी हो जाएगा।
मिलान नहीं होने पर आधार ई-केवायसी का अनुरोध सत्यापन निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जाएगा।
योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के दस्तावेजों की जांच के लिए सभी वार्डों में शिविर प्रारंभ किया जाएगा।
इसमें नगर निगम कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें उपस्थित रहेंगी। इसमें समग्र आईडी से आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। विसंगति पाए जाने पर सुधार कराया जाएगा। इसके अलावा ई-केवायसी के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
महिला के परिवार में कोई सदस्य नौकरी करता हो, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। महिला की उम्र 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक होगी, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
महिला के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए। जिन महिलाओं को पहले राज्य केंद्र सरकार की योजना से पैसे मिलते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिन महिलाओं के समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इन सभी शर्तों के दायरे में अगर कोई महिला आती है, तो उसे लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।