Latestधर्म

15 मार्च से खरमास शुरू होगा, मई तक प्रतिबंधित रहेंगे मांगलिक कार्य

15 मार्च से खरमास शुरू होगा, मई तक प्रतिबंधित रहेंगे मांगलिक कार्य   धनु एवं मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने से खरमास लगता है, जिसकी अवधि एक माह तक रहती है।  15 मार्च को सुबह 06:34 मिनट पर भगवान सूर्य कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जो कि 14 अप्रैल तक दोपहर 2:52 मिनट तक रहेंगे। प्रात: 7:34 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र एवं दोपहर 12:52 बजे तक सिद्धियोग रहेगा। मीन राशि में सूर्य के प्रवेश से मीन संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:58 बजे तक रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  NO Car Day: कल मध्‍यप्रदेश की इस सिटी में नहीं चलेंगी कारें, जानिये क्या है कारण

15 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास होने के कारण मांगलिक कार्यों विवाह, गृह प्रवेश, गृह निर्माण, नव प्रतिष्ठान, वधू प्रवेश, मुंडन, उपनयन संस्कार, देव प्रतिमा प्रतिष्ठा आदि के कार्यों पर विराम लग जाएगा। हालांकि धार्मिक कार्य विधि-विधान से संपन्न होंगे।

 

धनु एवं मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने से खरमास लगता है, जिसकी अवधि एक माह तक रहती है।  15 मार्च को सुबह 06:34 मिनट पर भगवान सूर्य कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जो कि 14 अप्रैल तक दोपहर 2:52 मिनट तक रहेंगे। प्रात: 7:34 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र एवं दोपहर 12:52 बजे तक सिद्धियोग रहेगा। मीन राशि में सूर्य के प्रवेश से मीन संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:58 बजे तक रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  Bharat Singapur Navy Practice: दक्षिण चीन सागर में तैनात करेंगी शक्ति प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि खरमास के कारण 14 अप्रैल तक और देव गुरु बृहस्पति एक अप्रैल से तीन मई तक अस्त रहेंगे। शास्त्रों के अनुसार शादी के लिए बृहस्पति का उदय होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि इन्हें वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। छह मई से पुन: विवाह मुहूर्त आरंभ होंगे।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता ध्‍यान दें: Voter ID बनाने के लिए Aadhaar अनिवार्य नहीं-Election Commission