गोरखपुर पुलिस ने बताया कि जोगी मोहल्ला निवासी अमित बेन (37) दादी ललिता बेन, चाचा राजू बेन व स्वजन के साथ रहता था। ललिता बेन को पति की पेंशन मिलती थी। पेंशन के रुपयों को लेकर अक्सर अमित और राजू मे विवाद होता था। शुक्रवार शाम अमित घर में अपने कमरे में सो रहा था। अन्य लोग बाहर गए थे।

इसे भी पढ़ें-  Jio जियो ने यूजर्स को फिर दिया IPL धमाकेदार प्लान, 198 रुपए में 10 MBPS की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट

तभी राजू वहां पहुंचा और अमित के सिर पर पटिए से जोरदार वार कर दिया। पटिया के हमले से अमित के सिर से खून की धार निकल गई। वह बिस्तर पर ही अचेत हो गया। इस दौरान राजू चुपचाप अपने कमरे में आकर सो गया। बाद में रिश्तेदार घर के अंदर गए, तो देखा कि अमित बिस्तर पर पड़ा था और सिर पर चोट के निशान थे।

उनकी आवाज सुनकर स्वजन वहां पहुंचे। अमित को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की, तो राजू भी घर के पास ही मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पटिया भी जब्त कर लिया गया है। इधर शव को मरचुरी में रखवाया गया है।