भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने इसके पहले सांची के दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब अन्‍य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 में मिलेगा। पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा। सादे दही का 500 एमएल का पैकेट 55 में मिलेगा। जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये की जगह 30 में मिलेगी। हालांकि कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। दाम में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है। इनका कहना है कि सांची दूध व दुग्‍ध उत्‍पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया।