Mobile blast cases मोबाइल ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत मामले में अहम राज खुलने की संभावना, 2 महिलाओं से पूछताछ
Mobile blast cases रतलाम जिले में 27 फरवरी को बड़नगर में रतलाम-रुनिजा मार्ग पर दो कमरों के मकान में रहने वाले दयाराम बारोड़ उम्र 62 वर्ष का शव क्षत-विक्षत हालातों में मिला था। शव के पास ओप्पो स्मार्टफोन के कुछ टुकड़े मिले थे। वहीं चार्जिंग प्वाइंट जला हुआ मिला था।
जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक दयाराम के पास बेशकीमती जमीन है। इसका कुछ हिस्सा हाल ही में बेचा है। वहीं मृतक ब्याज पर भी रुपये देता था। इसके अलावा वह दोनों पुत्रों के साथ भी नहीं रहता था। मृतक विवाह करना चाहता था। इसके लिए वह नागदा व धार की दो महिलाओं के संपर्क में था।
जांच में यह पता चला था कि दयाराम की मौत मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से हुई थी। मगर पुलिस को कमरे में बनी मचान पर मोबाइल का आधा हिस्सा मिल गया था। इसमें बैटरी सुरक्षित है। बैटरी में ब्लास्ट नहीं हुआ है। इसके बाद अब पुलिस उलझ गई है। शुरूआती दौर में बैटरी में ब्लास्ट के कारण मौत मानी जा रही थी। वहीं पुलिस को कमरे में काला चिपचिपा पदार्थ भी मिला है। इसके नमूने लेकर फारेंसिक टीम ने जांच के लिए भेजा है।
पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। टीआइ मनीष मिश्र का कहना है कि फारेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।