कटनी में PM आवास की निर्माणाधीन बिल्डिंग से फांसी पर लटककर युवक ने दी जान
कटनी ।कटनी में PM आवास की निर्माणाधीन बिल्डिंग से फांसी पर लटककर युवक ने दी जान। कटनी में इस का पहला मामला है जब किसी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाकर जान दे दी। प्यार में धोखा खाने के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना झिंझरी स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की है। मृतक युवक का नाम संदीप सोनी है, वह सतना जिले का रहने वाला था। कटनी में पूर्व में ढाबा चलाता था। बाद में काम करने राजस्थान चला गया था। 3 दिन पहले ही वह कटनी आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।