Lokayukta Raid : महिला पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गिफ्ट डीड का नामांतरण खोलने के एवज में मांगी थी घूस
Lokayukta Raid : महिला पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, गिफ्ट डीड का नामांतरण खोलने के एवज में मांगी थी घूस एसीबी हनुमानगढ़ के उप अधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी के नाम कृषि भूमि है।
इसकी गिफ्ट डीड का नामांतरण खोलने के एवज में आरोपी पटवारी कौशल्या देवी निवासी रावतसर पटवार हलका लखुवाली ने दो हजार रुपए की घूस मांगी। आरोपी के पास मैनांवाली पटवार हलका का भी अतिरिक्त कार्यभार था। एसीबी ने सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप की कार्यवाही अंजाम दी गई। गांव लखुवाली स्थित पटवार घर में परिवादी को दो हजार रुपए देकर भेजा गया।
गिफ्ट डीड का नामांतरण खोलने के एवज में घूस लेते पटवारी की पोल खुल गई। एसीबी चौकी हनुमानगढ़ की टीम ने आरोपी पटवारी को गुरुवार को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिफ्ट डीड का नामांतरण खोलने के एवज में घूस लेते पटवारी की पोल खुल गई।
एसीबी चौकी हनुमानगढ़ की टीम ने आरोपी पटवारी को गुरुवार को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के रावतसर स्थित मकान पर भी एसीबी टीम ने जांच-पड़ताल की। आरोपी पटवारी को शुक्रवार को एसीबी न्यायालय, श्रीगंगानगर में पेश किया ।
आरोपी ने घूस की रकम ले ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि एसीबी हनुमानगढ़ की इस माह की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले तीन मार्च को कॉटन फैक्ट्री को कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट का लाभ दिलाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कृषि विपणन बोर्ड हनुमानगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर सुभाष सहारण को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। रावतसर धान मंडी स्थित एक दुकान के ऊपर बने निजी कार्यालय में एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया था।