कुमार विश्वास ने कटनी में बांधा समा, कटनी का फारेस्टर खेल मैदान में मध्यरात्रि तक चला कवि सम्मेलन
कटनी (Kumar Vishwas in Katni) में कल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पहुंचे देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने जमकर समा बांधा। सायं 7 बजे से मध्यरात्रि तक कवि की रचनाओं ने जनता की खूब वाहवाही बटोरी, इस दौरान श्री विश्वास ने कटनी के ख्यातिलब्ध कवि मनोहर मनोज को मामा शब्द से सम्बोधित करते कहा कि कटनी में कविता की क्षेत्र में मनोहर मनोज मामा से ही पूरे देश मे लोग जानते हैं।
कटनी में इस साल भी होली के बाद ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम (Kimar Vishwas in Katni) अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन फारेस्टर प्ले ग्राउंड में किया गया। इसमें शामिल होने विश्व विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ कवि सुमन दुबे, कार्यक्रम के संयोजक मनोहर मनोज तिवारी, शंभू शिखर और सुदीप भोला समेत चेतन चर्चित भी शामिल हुए।
दरअसल, एक शाम शहीदों के नाम और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय ओमप्रकाश सरावगी और स्वर्गीय शकुंतला सरावगी की पुण्य स्मृति में ओमप्रकाश सरावगी द्वारा नि:शुल्क विद्यालय कटनी और कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन मुक्तिधाम विकास समिति की ओर से किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कवि डॉ. कुमार विश्वास ने मामा शब्द से करते हुए एमपी की राजनीति पर कविता करते नजर आए, जिसमें दिल्ली के मनीष सिसौदिया से लेकर होली पर कहते दिखे।
वहीं, कुमार विश्वास के बाद चेतन चर्चित ने मंच पर पहुंचकर पाकिस्तान की तुलना भिखारी से करते हुए कविता शुरू किए। उसके बाद हास्य कवि शंभू शिखर ने होली पर कविता गाकर समा बांध दिया। लोग मस्त मलंग होकर ‘खालो भांग की गोली रसिया, शंभू के संग हंसो- हंसाओ रसिया’, जिसे लोग सुनकर मंधमुक्त हो गए। उसके बाद बिहार के रहने वाले शंभू शिखर ने बिहार की राजनीति पर कहा कि यहां के नेता बहुत ईमानदार होते हैं। जैसे लालू यादव ने जिस जेल का उद्घाटन किया, फिर उसी में जाकर रहे कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली में चल रहा है।
You must be logged in to post a comment.