कंजर गिरोह ने गुजरात से लूटी 1400 किलो चांदी, भाजपा नेता के कुएं से 30 किलो चांदी बरामद
जरात की टीम देवास के टोंकखुर्द पहुंची और डेरा डालकर लगातार कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले खेत में गाड़ी गई 70 किलोग्राम चांदी पुलिस ने खोद निकाली थी। अब क्षेत्र के भाजपा नेता के कुएं से 30 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। अभी टीम 1300 किलो चांदी की खोज कर रही है
वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का देवास के आसपास गांवों में दबदबा है। जांच करते हुए गुजरात की टीम देवास के टोंकखुर्द पहुंची और डेरा डालकर लगातार कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले खेत में गाड़ी गई 70 किलोग्राम चांदी पुलिस ने खोद निकाली थी। अब क्षेत्र के भाजपा नेता के कुएं से 30 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। अभी टीम 1300 किलो चांदी की खोज कर रही है।
पुलिस के अनुसार कंजर गैंग के सदस्य मुख्यत: सिगरेट, मोबाइल, सोना और चांदी की लूट को अंजाम देते हैं। फिलहाल गुजरात क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद सरगना सहित सदस्यों के आलीशान मकानों में ताले लगे मिलते हैं या महिलाएं-बच्चियां होती हैं। अपराध करने वाले संदिग्ध आरोपी फरार रहते हैं।