yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

Indian Railway: कटनी सिंगरौली रेल्वे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेन निरस्त, इन गाड़ियों के बदले गए रुट

Indian Railway: Indian Railway: कटनी सिंगरौली रेल्वे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेन निरस्त, इन गाड़ियों के बदले गए रुट ।

 

मिनी जानकारी अनुसार प्रीं नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं मार्गपरिवर्तन कर दिए गए हैं।रे ल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर दिनाँक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

 

इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई रेलगाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं कई के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Indore Bawadi Accident अब तक 14 लोगों की मौत, मृतकों का बढ़ सकता है आंकड़ा, दिवंगतों को 5-5 लाख की घोषणा

इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का समय बचेगा।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से दिनांक 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक निरस्त।

2) गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से दिनांक 11 मार्च, 15 मार्च एवं 18 मार्च 2023 को एवं सिंगरौली से दिनांक 14 मार्च, 16 मार्च और 21 मार्च 2023 को निरस्त।
3) गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से दिनांक 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से दिनांक 13 मार्च और 20 मार्च 2023 को निरस्त।

इसे भी पढ़ें-  Breaking कटनी बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास खड़ी कार से 10 लाख रुपए रहस्मयी ढंग से गायब

आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी :-

1) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त।

मार्गपरिवर्तित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-

1) गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, हावड़ा से दिनाँक 13 मार्च 2023 को एवं भोपाल से दिनाँक 15 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से दिनाँक 17 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
3) गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनाँक 15 मार्च 2023 को एवं कोलकाता से दिनाँक 18 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
4) गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से दिनाँक 16 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से दिनाँक 13 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  MP IAS Transfer news भाप्रसे के अधिकारियों के तबादले तथा नई पदस्थापना, देखें कौन कहां हुआ पदस्थ

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।

 

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort