Rashan Dukan MP: उचित मूल्य की दुकान का 17 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, यह रहे लिंक
Rashan Dukan MP: उचित मूल्य की दुकान का 17 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, यह रहे लिंक जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानखोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 17 मार्च 2023 तक किए जा सकेंगे। राशन दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढाकर अब 17 मार्च 2023 तक कर दी गई है।
पात्र संस्थाएं अवकाश के दिवस में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पूर्व में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी 2023 थी।
ऐसी संस्था जिनका पंजीयन उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदन दिनांक से एक वर्ष न होने पर, ऐसी संस्था दुकान आवंटन के लिए पात्र नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाएं ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in /newshop/Public/EstCmpRegistration.aspx पर कर सकती हैं। दुकान आवंटन संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।