Board Exam: MP में मुन्ना भाई की खैर नहीं: नकल कराने वाला रैकेट पकड़ाया
Board Exam: MP में मुन्ना भाई की खैर नहीं: नकल कराने वाला रैकेट पकड़ाया खरगोन जिले के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के केंद्र में कक्षा 12 वीं के पेपर में नकल कराने वाला बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशों पर मंगलवार सुबह यह कार्रवाई की गई। परीक्षा केंद्र की दीवार से छिपकर नकल कराते आरोपितों को पकड़ा गया। एसडीएम के नेतृत्व में शिक्षा, जनजाति और पुलिस विभाग ने यह संयुक्त कार्रवाई की है।
12वीं में 17759 ने दी परीक्षा, 583 रहे अनुपस्थित
खरगोन। सोमवार को हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास और वोकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा संन्न हुई है।
शिक्षा विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी हबीब बेग ने बताया कि परीक्षा जिले के 89 केन्द्रों पर आयोजित हुई, जिसमें18342 विद्यार्थियों की उपस्थित दर्ज की गई थी। जिसमें से सोमवार को 13567 नियमित और 4192 स्वाध्यायी सहित कुल 17759 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 583 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे हैं।
कुल