Holi Weather कटनी जबलपुर सहित 20 जिलों में होली पर बारिश होने की संभावना
Holi Weather पहले ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावनाएं व्यक्त की थी। वहीं, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 9 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। होली पर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम में और बदलाव होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई थी । इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में बादल में बन रहे हैं।
जिलों में बारिश और हवा के कारण मौसम में ठंडक आ गई है। कुछ जिलों में ओले भी गिरे हैं।
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के साथ ही उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंंदवाड़ा के साथ ही अन्य जिलों में भी ओलों के साथ बारिश हुई। मंदसौर जिले में कुछ स्थानों पर तो खेतों और हाइवे पर ओलों की चादर बिछी नजर आई। इससे फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।