FEATUREDLatestअजब गजबराष्ट्रीय

नाबालिक मां ने नन्‍ही जान को डिब्‍बे में बंद करके रख दिया

नाबालिक मां ने नन्‍ही जान को डिब्‍बे में बंद करके रख दिया, Utube वीडियो से लिया था यह प्रशिक्षण। बच्ची ने अपनी मां को तबियत खराब होने की बात कहकर गर्भवती होने की बात छिपाई। किसी को मालूम न चले इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया। दो मार्च को वीडियो देखकर उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत नवजात की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को उसने अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया।

 

यूट्यूब देखकर एक 15 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और फिर उसे मारकर एक डिब्बे में बंद कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए लड़की एक युवक से मिली थी। जिसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान हुई। युवक ने बच्ची का यौन शोषण किया था। बाद में बच्ची गर्भवती हो गई।

पुलिस के मुताबिक, नागपुर के अंबाझरी इलाके की बच्ची ने अपनी मां को तबियत खराब होने की बात कहकर गर्भवती होने की बात छिपाई। किसी को मालूम न चले इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया। दो मार्च को वीडियो देखकर उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत नवजात की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को उसने अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया।

इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: नरेंद्र तोमर समेत कई सांसदों के इस्तीफे मंजूर; अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

मां घर पहुंची तब खुली पोल

पुलिस के अनुसार, जब किशोरी की मां घर पहुंची तो उन्होंने उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, ‘लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’

इसे भी पढ़ें-  प्रहलाद पटेल पहुंचे भोपाल, वीडी शर्मा रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट, मतलब...?

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें-  Opration Muskan: कटनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को 03 दिन के अंदर सकुशल परिजनो से मिलाया