Radhe Maa: राधे मां के जन्मदिन में सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल, इन लोगों ने बिखेरी रौनक
Radhe Maa : श्री राधे मां चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल राधे मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाता रहा है। इस साल ये समारोह मुबई के ओपल कन्वेंशन सेंटर, बोरीवली (पश्चिम) में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। राधे मां के जन्म समारोह में शामिल हुए लोगों में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद विजय सांपला और सेवादार रूपिंदर कश्यप खासतौर से शामिल रहे।
राधे मां के जन्मदिन में सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल अपने प्रशंसकों के बीच राधे मां के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर का जन्मदिन यहां मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बीजेपी सांसद, अभिनेता मनोज तिवारी और सांसद विजय सांपला खासतौर से मौजूद रहे। इस मौके पर मुफ्त मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें मरीजों को विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई गईं।
हर साल धूमधाम से मनाया जाता है जन्मदिन
श्री राधे मां चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल राधे मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाता रहा है। इस साल ये समारोह मुबई के ओपल कन्वेंशन सेंटर, बोरीवली (पश्चिम) में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। जानकारी के मुताबिक इस दौरान डॉक्टरों द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पीड़ितो की उनकी जरूरत के अनुसार मुफ्त जांच, दवाएं, चश्मा इत्यादि उपलब्ध कराए गए।
दिनभर चले कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान मुफ्त अनाज व पंखे वितरण के तहत उन लोगों को अनाज से भरे थैले दान किए गए जिन्होंने इसके लिए पहले से पंजीकरण कराया था। पवित्र श्रीसुखमणि साहबजी के पाठ में भी तमाम भक्तों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले कार्यक्रमों का समापन जागरण और भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ। इसमें संजीव कोहली और उनकी टीम ने संगीतमय प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के मां चिंतपूर्णी (छिन्नमस्तिका) मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिंदा इस मौके के लिए खास तौर से एक जोत मुंबई लेकर आए।
इन लोगों ने बिखेरी रौनक
राधे मां के जन्म समारोह में शामिल हुए लोगों में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद विजय सांपला और सेवादार रूपिंदर कश्यप खासतौर से शामिल रहे।