Umesh pal Murder उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी एनकाउंटर में मारा गया
Umeshpal Murder प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर भी कर दिया है। उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी एनकाउंटर में मारा गया है।
पहले खबर आई थी कि एककाउंटर में वह घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, लेकिन अब उसके मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है। उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस इससे पहले भी एक एनकाउंटर कर चुकी है, जिसमें पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को मार गिराया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस STF लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है, उसमें पुलिस पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया। एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में आ गई और माफिया पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है।