Rewa Crime ट्रक चालक ने गर्लफ्रैंड के साथ घूमते सेना के जवान का बनाया वीडियो तो जवान ने मार दी गोली
Rewa News: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक चालक को एक युवक ने गोली मार दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने जहां घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आनन-फानन में दबिश देकर गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि गोली चलाने की घटना को अंजाम देने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि सेना का जवान है। जबकि घायल युवक ट्रक ड्राइवर है। घायल ट्रक ड्राइवर ने जवान को उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में देख लिया था। उसने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया था। जैसे ही जवान को इस बात की जानकारी हुई तो उसे डर था कि कहीं उक्त ट्रक ड्राइवर इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल ना कर दे। जिसे लेकर उसने बाइक से ट्रक का पीछा किया, फिर कट्टे से फायर कर दिया। गोली ड्राइवर की आंख में लगी है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।