yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

Katni मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने नदी संरक्षण गहरीकरण एवं पुनर्जीवन के संकल्प के साथ मनाया CM का जन्मदिन

आज 5 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर Katni मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सिमरार नदी के टेढ़ी घाट में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति टेढ़ी और नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा के संयुक्त तत्वाधान में नदी संरक्षण गहरीकरण एवं पुनर्जीवन विषय पर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात टेढ़ी ग्राम वासियों के सहयोग से नदी में श्रमदान एवं साफ-सफाई का कार्यक्रम परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल, जनपद पंचायत कटनी के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि कटनी जगदीश पटेल और विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद बालमुकुंद मिश्र की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana e-Kyc जरूरी खबर, आधार और समग्र आईडी की जानकारी का मिलान आवश्यक, समय रहते कर लें अपडेट वरना अटक जाएगा फार्म

सर्वप्रथम जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश पटेल ने जानकारी दी की जन अभियान परिषद की यह पहल अत्यंत सराहनीय है इसी प्रकार गांव गांव में सभी लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए व नदियों के गहरीकरण के लिए आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में जल संकट पैदा ना हो सके, इस कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल ने बताया की आमजन में अपने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूकता का भाव पैदा हो और वे उन्हें सुरक्षित रखें ,साफ रखें और उनकी उपयोग के साथ-साथ समय-समय पर उनकी देखभाल करते रहें ताकि हमारी जीवनदायिनी नदियां सदानीरा बने और उन में वर्ष भर पानी बहता रहे।

इसे भी पढ़ें-  Indore Bawadi Accident अब तक 14 लोगों की मौत, मृतकों का बढ़ सकता है आंकड़ा, दिवंगतों को 5-5 लाख की घोषणा

परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि विकासखंड कटनी के अंतर्गत नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित नदी मैं पूर्व में भी इसी घाट में विकासखंड की प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों के सहयोग से श्रमदान करके नदी गहरीकरण एवं साफ सफाई का कार्य किया गया था, और आगे भी इसी प्रकार कार्य किए जाएंगे और प्रयास किया जाएगा कि यह नदी विकासखंड की सबसे साफ-सुथरी, हरी-भरी और जीवित जलस्रोत वाली नदी बनी रहे आगामी कार्य योजना के अंतर्गत समस्त ग्राम वासियों ने नदी के दोनों तटों पर पौधारोपण करके नदियों को हरा भरा बनाने का प्रयास करने का संकल्प लिया , ताकि अधिकतम वर्षा जल संरक्षित हो सके, उक्त आयोजन में जनपद पंचायत कटनी के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि कटनी जगदीश पटेल, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि राम भक्त सिंह, उपसरपंच मनोज लुनिया, जनसेवा मित्र धनेश बहादुर सिंह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष महेश लुनिया ,सचिव बद्री प्रसाद लुनिया, नवांकुर संस्था के सचिव देवेंद्र हल्दकार, नोखे लाल यादव पंच , मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों एवं महिलाओ ने उपस्थिति होकर नदी के घाट पर श्रमदान किया, संपूर्ण मध्यप्रदेश की भांति कटनी जिले और कटनी विकासखंड के सभी प्रस्फुटन ग्रामों में माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के में जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाओं के रूप में पौधारोपण, सार्वजनिक स्थलों जल स्रोतों की साफ-सफाई, नदी संरक्षण एवं गहरीकरण के साथ-साथ नशामुक्ति का संकल्प दिलाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort