Katni Crime कटनी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद, सरे राह बाइक सवारों ने की युवक की बेदम पिटाई
Katni Crime कटनी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। एक ऐसी ही वारदात का वीडियो वायरल हो रहा ये। जिसे देख लगता है कि शहर में आलम ये है कि, यहां दिनदहाड़े बदमाशों का खौफ आमजन पर बढ़ता जा रहा है। इसी की एक ताजा बानगी देखने को मिली सूबे के कटनी जिले में। यहां स्थित कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली नई बस्ती में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यही नहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि, मोटर साइकल पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने अचानक एक युवक के घर के पास अपनी गाड़ियां रोकीं और नजदीक ही खड़े युवक पर ताबड़तोड़ हमला शुरु कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने न सिर्फ लात – घूसों से बल्कि, लोहे की रॉड तक से युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद एकाएक ही पांचों बदमाश अपनी बाइकों पर सवार होकर मौके से भाग निकले।