IMD Alert इन जिलों में बारिश की संभावना,
अगले तीन चार दिनों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना IMD ने जताई है।
रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इस दौरान ओले भी गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बना हुआ है। हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिम बना हुआ है। मध्य प्रदेश में उत्तर-दक्षिण ट्रफ बना हुआ है। इस वजह से विपरीत दिशाओं में टकराव होने के कारण गरज-चमक के साथ वर्षा की स्थिति बनी हुई है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।
प्रदेश में मौसम बिगड़ने से शनिवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल में सुबह नर्मदापुरम रोड पर हल्की बौछारें पड़ीं, वहां शाम को करीब 45 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। मंदसौर, शाजापुर, रतलाम और राजगढ़ जिले में कई स्थानों पर वर्षा हुई। खंडवा और शाजापुर में ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस तरह की स्थिति तीन-चार दिन तक बनी रह सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में इस बदलाव ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।