Lokayukta Raid In School: 10 हजार दो, नकल करो अभियान हुआ फेल, शिक्षक को मिली जेल
सागर। Lokayukta Raid In School: 10 हजार दो, नकल करो अभियान हुआ फेल, शिक्षक को मिली जेल ।दमोह जिले में 12 क्लास की परीक्षा में नकल के लिए रिश्वत लेेेते हुुुए शिक्षक को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार इस केंद्र में 6 जिलों के 500 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आए हैं। सभी से 10-10 हजार रुपए लिए रहे हैं।
शिकायतकर्ता की बेटी परीक्षा दे रही है। वह नकल नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी उससे रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त एडिशनल एसपी राजेश खेड़े ने बताया कि पथरिया ब्लॉक के देवलाई गांव में रहने वाली छात्रा के पिता की शिकायत के बाद टीम नरसिंहगढ़ पहुंची थी। यहां पर शिक्षक घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार छात्रों को नकल कराने के बदले 10-10 हजार रुपए मांग रहा था।
एक छात्रा नकल नहीं करना चाहती थी लेकिन उस पर भी रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। छात्रा के पिता ने नियमानुसार बिना निकल के पेपर देने के लिए ₹2000 रिश्वत दे दी थी परंतु फिर भी शेष ₹8000 मारने जा रहे थे।
कहा जा रहा था कि इस केंद्र पर नकल करो या ना करो, पेपर देना है तो ₹10000 देने पड़ते हैं। इसके बाद पिता ने लोकायुक्त पुलिस से मामले की शिकायत कर दी।