कटनी के बरही तहसील निवासी युवक ने टारगेट के दबाव में लगा ली सतना में फांसी, जानिए पूरा मामला
सतना में कटनी के बरही तहसील के अंतर्गत ग्राम लुर्मी के रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी के युवा कर्मचारी ने फांसी लगा ली। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गढ़िया टोला में किराए पर कमरा लेकर रहने वाला शिवेंद्र सिंह बघेल उर्फ शिब्बू फाइनेंस कंपनी के टारगेट का प्रेशर नहीं झेल पाया। उसने गुरुवार की रात फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी।
शिवेंद्र सिंह उर्फ शिब्बू द्वारा अपनी मौत के पहले एक वीडियो बनाने की जानकारी मिली है जिसमें उसने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसमे उसने टारगेट के प्रेशर का भी जिक्र किया है। मृतक के मोबाइल से वीडियो रिकवर कराया जा रहा है और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
शिब्बू कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत ग्राम लुरमी का रहने वाला था। वह यहां अपने पिता के साथ गढ़िया टोला में किराए पर कमरा लेकर रहता था। पिता सतना के महापौर योगेश ताम्रकार की फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि शिब्बू प्राइवेट फाइनेंस कंपनी बजाज आलियांज में नौकरी करता था। वह बिरसिंहपुर में पोस्टेड था और उसके पास वहां की ब्रांच की जिम्मेदारी थी।
बताया जाता है कि शिवेंद्र उर्फ शिब्बू पिछले काफी दिनों से कंपनी के कामकाज और टारगेट को लेकर परेशान था। उसने अपने परिचितों से भी बताया था कि मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर उसे टारगेट को लेकर बेहद परेशान कर रहे हैं। मौत से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमे उसने अपनी मौत की वजह और उसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम लिए। पुलिस मृतक के मोबाइल से वह वीडियो रिकवर करने का प्रयास कर रही है।