yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

Varanasi Airport Alert : होली से पहले वाराणसी एयरपोर्ट को Dron Bom से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Varanasi Airport Alert : होली से पहले वाराणसी एयरपोर्ट को Dron Bom से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप वाराणसी एयरपोर्ट को होली पर ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ज्यादा सतर्क हो गए। फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

यूपी के वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच में जुट गई। मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में होगे 18 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्य

 

तहरीर के मुताबिक, बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होली से पहले ड्रोन हमले की धमकी भरा पत्र डाक से विभाग से प्राप्त हुआ। पत्र विमान पतन निदेशक के नाम से था। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा था। पत्र मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन चौकस हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। वहीं, सीआईएसफ अलर्ट मोड में आ गया।

 

एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में तहरीर दी। एसीपी पिंडरा अमित पांडे ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट सहित देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को उड़ाने की चेतावनी भरा पत्र मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort