Jabalpur में वारदात: पहले मांगा दान फिर दुकान से लूट लिया सोना
Jabalpur में फ़िल्मी इस्टाइल से एक वारदात हुई है। कमानिया गेट पनागर स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में बुधवार को दो युवक पहुंचे। इन युवकों ने करीब एक हजार रुपये की इलेक्ट्रानिक सामग्री खरीदी और दुकानदार को बातों में फुसलाकर दान मांगा। दुकानदार ने एक सौ रुपये का दान दिया, तो युवकों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और शर्त रखकर तीन तोला वजनी सोने के जेवर लूट लिए। आरोपित युवकों के जाने के बाद दुकान संचालक मनीष जैन ने पनागर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पनागर पुलिस व क्षेत्रवासियों के अनुसार नगर के विद्यासागर वार्ड अंतर्गत कमानिया गेट में मुख्य सड़क के किनारे मनीष जैन की इलेक्ट्रानिक दुकान है। इस दुकान पर सुबह करीब 9 बजे काले रंग की बाइक सवार दो युवक पहुंचे। इन युवकों ने दुकान संचालक मनीष से इलेक्ट्रानिक सामान खरीदा और उससे पहले दान में सौ रुपये लेकर अपनी बातों में उलझा लिया।
युवकों ने दुकानदार मनीष को बातों में फंसाकर शर्त रखी कि सोने के साथ रखकर रुपये का दान दो, हम आपकी दुकान को मंत्रित करेंगे। इससे आपकी दुकान अच्छी चलेगी और हम आपका सोना आपको अभी वापस दे देंगे। तब दुकानदार ने नोट पर सोने की चैन व अंगूठी रखकर युवकों को दे दी। युवक ने नोट के साथ सोना लपेटकर पैसे वाली पेटी में रखने कहा और चकमा देकर भाग गए। इसके बाद दुकानदार मनीष जैन ने काफी देर युवकों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह भाग चुके थे। तब मनीष जैन ने पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की।