Sagar मकरोनिया की बटालियन में तैनात पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला, 3 गम्भीर
Sagar News: मकरोनिया की बटालियन में तैनात पुलिसकर्मियों पर बुधवार शाम को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें करीब तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें मकरोनिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मधुमक्खियों के हमले में वहां तम्बू में तैनात अन्य जवान भी घायल हुए हैं। मधुमक्खियों के हमले से जवानों को बचाने के लिए वहां पर मौजूद एम्बुलेंस के ड्राइवर बृज किशोर यादव ने एम्बुलेंस के साइलेंसर का धुआं देकर आनंद पाल के मुंह पर से मधुमक्खियों को भगाया।
इस घटना में गजेंद्र सिंह नाम का जवान भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि बटालियन के पीछे की सड़क से लगी पीटीएस की भूमि पर तम्बू लगा हुआ है वहीं पर यह घटना हुई है। फिलहाल घायल जवान का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।