Holi Special Train इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी
Holi Special Train रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 01467 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03.2023 (शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.03.2023 (रविवार) को बनारस स्टेशन से 18:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन-
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट-
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे ऑनलाइन, आईआरसीटीसी की वेबसाइड एवं पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी गाड़ी के समय सारणी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।