“लाड़ली बहना” मुख्यमंत्री का करोड़ों बहनों को भाईदूज का तोहफा, कटनी को हवाई पटटी, बाईपास सहित कई सौगातें’; संजय पाठक
- “लाडली बहना” मुख्यमंत्री का करोडो बहनों को भाईदूज का तोहफा, कटनी को हवाई पटटी, बाईपास सहित कई सौगातें
- भाई दूज का तोहफा दिया मुख्यमंत्री ने प्रदेश की एक करोड़ बहनों को
- कटनी में हवाई पट्टी के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रारंभिक प्रावधान पर विधायक श्री पाठक ने जताया सीएम का आभार, विजयराघवगढ़ कैमोर तथा बरही बायपास की भी मिली स्वीकृति
- हर वर्ग का ध्यान, महिलाओं के सम्मान का ऐतिहासिक बजट: संजय सत्येंद्र पाठक
कटनी। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री तथा हमारे जिले के लोकप्रिय प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत मध्यप्रदेश के बजट ने नया इतिहास बनाया है। लोककल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़े प्रावधान के साथ विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मध्यप्रदेश के बजट ने नया कीर्तिमान बनाया है। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज मध्यप्रदेश के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनहितकारी बजट निरूपित किया है। श्री पाठक ने विशेष तौर पर लाडली बहना योजना के लिए बजट में प्रावधान के साथ स्वास्थ्य शिक्षा सड़क आवास के लिए किये गए धनावनटन को अब तक का सबसे बड़ा प्रावधान बताया।
उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना को लागू कर प्रदेश के मामा मुख्यमंत्री ने अपनी भांजियों के बाद अब बहनों के लिए होली के भाई दूज का तोहफा देकर भाई का फर्ज निभाया। यह योजना न सिर्फ मातृशक्ति के जीवन स्तर में परिवर्तन लाएगी वर्ण लाडली लक्ष्मी कन्यादान योजना जैसी देश की अनूठी योजना बनेगी। संजय पाठक ने कहा कि बजट में मध्यप्रदेश की जनता पर नया करों का कोई भार नहीं होने से मध्यम वर्गीय और गरीब वर्ग लाभान्वित होगा। संसाधन तथा उधोग के लिए बजट में बेहतर नीति से न सिर्फ यहां उधोग बढ़ेंगे वरन नए रोजगार भी सृजित होंगे। शिक्षा तथा युवाओं को इस बजट से व्यापक लाभ होगा। गांव गरीब किसान सभी के लिए यह समदर्शी समावेशित बजट निरूपित होगा।
कटनी को बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी की सौगात मिलेगी
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि कटनी की बहुप्रतीक्षित मांग हवाई पट्टी हेतु 20 करोड़ रुपये का प्रावधिक प्रावधान किया गया है। इससे हवाई पट्टी हेतु प्रारम्भिक कार्य शुरू होकर जल्द यह मूर्त रूप लेगा। इसके लिए श्री पाठक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विजयराघवगढ़ विधानसभा में विजयराघवगढ़ कैमोर बायपास तथा बरही बाइपास जैसे महात्वाकांक्षी बायपास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है जो विधानसभा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इन दोनों स्वीकृति पर भी श्री पाठक ने मुख्यमंत्री जी वित्तमंत्री जी का विजयराघवगढ़ तथा कटनी जिले की जनता की ओर से आभार जताया है।