Lokayukta Trap: नगर परिषद के प्रभारी CMO अपने कर्मचारी के साथ 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट
Lokayukta Trap: नगर परिषद के प्रभारी CMO अपने कर्मचारी के साथ 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट मंडला जिले से निवास से लोकायुक्त रेड की एक बडी खबर सामनेे आ रही है जिसमें निवास नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ विकेश कुम्हरे व कर्मी संदीप दुबे 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचे गए हैं।
नगर परिषद में पदस्थ प्रभारी सीएमओ विकेश कुम्हरे व कर्मी संदीप दुबे को 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने अरेस्ट किया।यह कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा तब की गई जब दोनों एक फरीयदी से किसी काम के एवज में रिश्वत मांग रहे थे।
एक ग्रामीण जगमोहन सिंह शंकर ने लोकायुक्त से शिकायत की थी जिसके अनुसार इन्होनें नगर परिषद क्षेत्र में वर्ष 2022 में तीन बोरवेल का खनन कराया था। जिसका भुगतान एक लाख 97 हजार 296 रुपये होना था। बताया जाता है कि इसी भुगतान के लिए अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की। पहले एक लाख की डिमांड और फिर 80 हजार, बाद में 50 हजार में डील फिक्स हुई।
इस भुगतान के लिए सीएमओ विकेश कुम्हरे द्वारा पैसों की मांग दैनिक वेतनभोगी कर्मी संदीप दुबे के माध्यम से की गई थी। पैसों की मांग से परेशान होकर जगमोहन ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की।
इसके बाद बुधवार लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम ने ने ट्रेप करते हुए सीएमओ द्वारा कहे जाने पर संदीप दुबे को 50 हजार नकद रिश्वत लेते पकड़ा। वहीं कार्यवाही के बाद से ही नगर परिषद में पदस्थ कई कर्मी गायब हो गये हैं। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया की दोनों के ऊपर आगे की कार्रवाई जारी है।