yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

र 75 हजार पुलिसकर्मियों और 42 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 10 लाख युवाओं को रोजगार

Bihar Budget 2023-24 News in Hindi: बिहार में महागठबंधन सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी। आज बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में बहाली की बजट में घोषणा की गई है।

बिहार विधानसभा में आज साल 2023-24 का बजट पेश किया गया। बिहार के वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश किया, बजट 2023 में युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक सौगात है। बजट पेश करने के दौरान जो शुरुआती बिंदू सामने आए हैं, उसके तहत पुलिसकर्मियों और शिक्षकों की बहाली की बात कही गई है। करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का बजट पेश किया गया है। साथ ही स्कूलों में करीब 42 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी।

बता दें कि बजट के शुरुआती घोषणाओं में ही युवाओं के लिए खुशखबरी की बात सामने आई। वैसे कुछ दिन पहले पुलिस दिवस के अवसर पर सीएम ने इसके संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि बिहार में पुलिस विभाग में संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर आज बजट पेश करने के दौरान करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का तोफहा युवाओं को दिया गया है। रोजगार और नौकरी बिहार का बड़ा मुद्दा रहा है और नई सरकार बनने के बाद भारी संख्या में बहाली निकालने की बात कही गई थी। बजट में पुलिसकर्मियों की बहाली की घोषणा से रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू होती दिख रही है।

शिक्षक बहाली की घोषणा…
पुलिसकर्मियों की बहाली के साथ ही बजट में शिक्षकों की बहाली की भी स्वीकृति दी गई है। विजय चौधरी ने बजट पेश करने के दौरान कहा, सरकार 42 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसमें प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के करीब 40,546 पदों का सृजन किया जाएगा। इस तरह से देखा जाए तो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के वादे पर बजट में अमल करने का प्रयास किया गया है। बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। सूबे में 32 प्रतिशत युवा शक्ति है, सरकार ने बजट में इन युवाओं के विभिन्न प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा रखा है।

इसे भी पढ़ें-  Jio को टक्कर देगा BSNL का Truly Unlimited Data Prepaid Plan नहले पर दहला

वित्त मंत्री ने कहा कि अलग-अलग विभागों में बहाली प्रक्रिया पूरी कर नौकरी दी जाएगी। पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों और स्कूलों में 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की बहाली की जाएगी। वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही रोजगार के कई अन्य योजनाओं को पूरा किया जाएगा। वहीं, बजट में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी के लिए महिलाओं को एक लाख और 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है। वहीं, तलाकशुदा महिलाओं को राज्य सरकार 25 हजार रुपये देगी।

इन मदों में खर्च होगी इतनी राशि… 

  • संस्कृत शिक्षकों के लिए 7वें वेतनमान की घोषणा
  • मदरसा के पुर्ननिर्माण के लिए 40 करोड़ का प्रावधान
  • PMCH के लिए 5 हजार 540 करोड़ का प्रावधान
  • 243 विधानसभा में स्वास्थय केंद्र के लिए 1754 करोड़
  • 21 सदर अस्पतालों को मॉडल हॉस्पिटल बनाया जाएगा
  • पुलिस भवन के निर्माण के लिए 315.63 करोड़ का प्रावधान
  • थाने में सीसीटीवी लगाने के लिए 155 करोड़ का प्रावधान
  • पशुपालकों के लिए 525.38 करोड़ का प्रावधान
  • बिहार में चौथे कृषि रोड मैप का काम जारी
  • सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान
इसे भी पढ़ें-  NPCI के सर्कुलर से UPI ट्रांजेक्शन करने वालों हो गई टेंशन, NPCI ने दी सफाई, कहा- नो टेंशन

बिहार में होगी बंपर बहाली…

  • BPSC में 49000 युवाओं की बहाली
  • BSSC में 2900 युवाओं को नौकरी
  • BTSC में 12000 युवाओं की बहाली
  • बिहार पुलिस में 75543 युवाओं की बहाली

नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान…

  • बिहार में आईटीआई की गुणवत्ता बढ़ाई जा रही
  • रोजगार के लिए युवाओं को किया जा रहा ट्रेंड
  • नौकरी के अलावा रोजगार देने की भी योजना
  • ई-रिक्शा और एम्बुलेंस पर अनुदान की घोषणा
  • स्वयं सहायता समूह से जुड़ी एक करोड़ महिलाएं
  • नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
  • बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
  • कन्या उत्थान योजना के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
  • बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
इसे भी पढ़ें-  Aadhaar-Pan Link की डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया, अब 30 जून तक हो सकता है लिंक
izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort